• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना विश्वविद्यालय का कर्तव्य: प्रोफेसर असीम मिगलानी।

Published on: 01 Jan 2026

आईजीयू में नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन।


*विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना विश्वविद्यालय का कर्तव्य: प्रोफेसर असीम मिगलानी।*


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में नव वर्ष 2026 के उपलक्ष में कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी की अध्यक्षता में कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंच परिवर्तन, अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में सभी को अवगत करवाया। उन्होंने सभी को विश्वविद्यालय को शिक्षा, खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के कल्याण के लिए आगामी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को निरंतर आयोजित करने के लिए सुझाव दिए।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल एवं उत्तम स्वास्थ्य एवं सभी के सहयोग की कामना की। उन्होंने सभी शिक्षकों को दिशा-निर्देश एवं सुझाव देते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को उच्चतम गुणवत्ता शिक्षा के लिए सिलेबस एवं स्कीम कुॅरिकुलम को ओर अच्छे से डिजाइन किया जाए ताकि विद्यार्थियों की कुशलता एवं निपुणता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि नई तकनीकी गतिविधियों को अपनाते हुए शोधार्थियों को भी नए शोध कार्यों को करने के लिए प्रेरित करें। कुलपति ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय आगामी 5 जनवरी 2026 को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन माध्यम से फैकॅल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करवाने जा रहा है जिसमें शिक्षकों के साथ-साथ शोधार्थी भी पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने इंडियन नॉलेज सिस्टम एवं स्किल एनहैंसमेंट के नए केंद्रो के बारे में सभी को अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रति अच्छे आचरण के उदाहरण रखते हुए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि IQAC सेल नैक (NAAC) प्रमाणिकता के लिए निरंतर प्रक्रिया में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से एलएलएम कोर्स एवं फॉरेन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय आगामी मार्च 2026 में दीक्षांत समारोह आयोजित करवाने जा रहा है। कुलपति ने कांट्रेक्चुअल स्टाफ की कैजुअल लीव बढ़ाने की मंजूरी दी है।

अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार ने भी सभी कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई दी और सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी से मिलजुल कर काम करते हुए आगे बढ़ने के लिए आह्वान किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में ओर अधिक सुधार करते हुए नई योजनाएं बनाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।